हरियाणा के पानीपत में अहलावत खाप का #बबैल गांव 1914-1919 में हुए पहले विश्व युद्ध मे इस गांव से भी 54 लोग गए थे जिसमें 2 वीरगति को प्राप्त हुए 🙏।

इस गांव की 4 हजार 4500 की पोलिंग है गांव की और प्रथम विश्व युद्ध मे इस गांव के पार्टिसिपेशन को देखते हुए अंग्रेजी सरकार ने इस गांव में 1915 में सरकारी स्कूल की स्थापना करदी थी। 

बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आने वाले अभिनेता मोहित अहलावत भी इसी गांव से  हैं।

इसी गांव के दीपक अहलावत ने विश्व स्तर पर आयोजित वल्र्ड कॉमन इंजीनियरिंग टेस्ट (डब्ल्यूसीईटी) में पहला स्थान हासिल किया था 🙏